Add To collaction

अब बजेगा बेंड पार्ट 7

"समझ में आएगा भी नहीं, क्योंकि ऐसा केवल फिल्मों में होता है, चल अब घर चलते हैं"। धर्मेंद्र ने कहा

तभी धर्मेंद्र के पीछे से एक जानी पहचानी आवाज आती है।

"तुम, मुझसे मिले बिना, कैसे जा सकते हो मेरे जानू"? और यह तुम्हारे साथ, भालू जैसी शक्ल का लड़का कौन है"? "यह थोड़ी देर पहले मुझसे बदतमीजी कर रहा था"। धर्मेंद्र के पीछे से वंशिका ने कहा।

"झूठ क्यों बोल रही हो"? अभी थोड़ी देर पहले तुमने मुझसे बात की थी और कहा था, धर्मेंद्र अपनी बहन वंशिका को ढूंढ रहा है"? राजू ने कहा

"तुमने, मुझे धर्मेंद्र की बहन कहा और झूठी भी, में आज तुम्हारा खून पी जाऊंगी, "पागल"! "मेंटल"! राधिका ने राजू को पीटते हुए गालियां दी

"हे भगवान"! "आज मैं पागल हो जाऊंगा, यह लड़की गिरगिट से भी जल्दी रंग बदल रही है, मैं अपने दोस्त को कैसे यकीन दिलाऊं"। राजू ने अपने गाल संभालते हुए कहा

"तुमने मुझे गिरगिट कहा, धर्मेंद्र कौन है यह बदतमीज"? "अगर अब तूने, एक भी शब्द कहा तो पत्थर से तेरा सर फोड़ दूंगी"। राधिका ने चेतावनी देते हुए कहा

"अरे वंशिका"! "यह हमारे गांव का एक पागल है, इसका सर फोड़ने से कोई फायदा नहीं है, बेचारे की दिमागी हालत खराब है"। धर्मेंद्र ने कहा

"यह राधिका को वंशिका क्यों बोल रहा है"? क्या इसका भी दिमाग खराब हो गया है"? राजू ने मन में विचार किया अपनी जुबान पर उंगली रखते हुए

"वंशिका मुझे जरूरी काम याद आ गया है इसलिए अभी घर जाना पड़ेगा, अब चलता हूं, बाय-बाय, चल रे पागल तुझे तेरे घर छोड़ दूंगा"। धर्मेंद्र राजू यह कहकर मुड़ा

"अरे"! "ऐसे-कैसे चले जाओगे, मैंने, जिससे मिलने के लिए बुलाया है, उससे तो मिल लो, मैंने तुम्हें यहां एक जादू दिखाने बुलाया है, जरा पीछे मुड़ कर तो देखो"। वंशिका ने रहस्यमई ढंग से कहा

धर्मेंद्र भयभीत होकर पीछे मुड़कर देखता है तो उसकी आंखें फटी की फटी रह जाती है और उसके चेहरे पर एक अजीब डरी हुई मुस्कान आ जाती है, क्योंकि उसके सामने लगभग 5 साल की एक क्यूट बच्ची खड़ी है, जबकि धर्मेंद्र को लगा था कि उसके पीछे राधिका खड़ी है और यही जादू दिखाने के लिए वंशिका ने बुलाया होगा पर उस क्यूट बच्ची को देखकर धर्मेंद्र को डरी हुई, खुशी अनुभव होती है।

तभी वंशिका कहती है-" यह हमारी बेटी है, मैंने आज इसे गोद लिया है और इसका नाम छोटी वंशिका रखा है, यह बेचारी अनाथ है, अब इसकी देखभाल हम दोनों को करनी है, बताओ मैंने अच्छा किया ना"?

"बहुत अच्छा किया, तुम्हारा यह जादू देखकर और तुम्हारी जान को देखकर मुझे इतनी खुशी हो रही है, इतनी खुशी हो रही है, यह मैं और मेरा दिल ही जानता है, हां,,,"। धर्मेंद्र ने अपने अंदाज में कहा

"मुझे पता था, तुम मेरे इस फैसले का सपोर्ट करोगे और मेरा साथ दोगे, इसीलिए तो तुम्हें इतना पसंद करती हूं"। अरे वह लड़की कहां गई चलो उसे ढूंढ़ते हैं"। राधिका ने कहा

फिर वह तीनों इधर-उधर अलग-अलग उस बच्ची को ढूंढने लगते हैं, ढूंढते-ढूंढते एक बार फिर राधिका और धर्मेंद्र टकरा जाते हैं, और धर्मेंद्र फिर वही भूल करता है।

"कब से ढूंढ रहा हूं, हमारी बेटी वंशिका को पर अभी तक नहीं मिली, तुम्हें मिली क्या"? धर्मेंद्र ने पूछा

"अभी थोड़ी देर पहले तो तुमने कहा था, वंशिका तुम्हारी बहन है और इतनी सी देर में वह बेटी कैसे हो गयी"?"तुम जरूर मुझसे कुछ छुपा रहे हो"? राधिका ने सख्त आवाज में रहा।

"5 साल की छोटी बच्ची है, मैं उसे अपनी बेटी मानता हूं, उसे मैंने तुम्हारे फोटो दिखाए हैं, हो सकता है, वह तुम्हें मम्मी-मम्मी कह कर पुकारे, अगर मिल जाए तो प्लीज उसे गार्डन के बाहर ले आना"। धर्मेंद्र ने कहा

"ठीक है, मैं भी ढुढ़ंती हूं"।

कुछ देर बाद वंशिका और धर्मेंद्र मिलते हैं तो धर्मेंद्र पूछता है"- हमारी बेटी मिली"।

तब वंशिका कहती है-" हां मिल गई, वह सामने देखो, हमारी बेटी किसी के साथ खेल रही है"।

फिर वंशिका धर्मेंद्र और राजू तीनों उस के नजदीक जाते हैं उसका मुंह दूसरी तरफ है इसलिए उसके पीछे से वंशिका कहती है-" एक्सक्यूज मी"! "यह मेरी बेटी है"।

वह जैसे ही अपनी गर्दन इन तीनों की ओर घूमाती है तो यह तीनों और वह स्वयं भी आश्चर्य चकित रह जाती है। क्योंकि राधिका और वंशिका आमने-सामने है, राजू बार-बार इन दोनों को देखता है और वही बेहोश हो जाता है।

"अनबिलिवबल"! "आप तो पूरी तरह, मेरी तरह दिखती हो"। वंशिका ने आश्चर्य से कहा

"हां पर धर्मेंद्र तुम्हारे साथ क्या कर रहा है"? यह लड़की तुम्हारी है या धर्मेंद्र की बहन है"? राधिका ने पूछा

"बहन नहीं है, हम दोनों की बेटी है, मैं इसकी मम्मी हूं, और यह के पापा है"। वंशिका ने कहा

"धर्मेंद्र"! "तुमने, मुझसे इतनी बड़ी बात छुपाई, "धोखेबाज"! राधिका ने गुस्से में कहा

"अरे यह लड़की मेरी नहीं है, इसे वंशिका ने आज ही गोद लिया है, पूछो इस से। धर्मेंद्र ने सफाई में कहा

"तुम तो कह रहे थे, वंशिका तुम्हारी बहन है"? राधिका ने पूछा

"हेलो"! "मैं इनकी बहन नहीं मंगेतर हूं" तुम कौन हो"? और धर्मेंद्र को कैसे जानती हो"?वंशिका ने पूछा

"मैं इसकी गर्लफ्रेंड हूं, इसका मतलब यह हम दोनों को धोखा दे रहा है मुझसे कहा था, जिऊंगा तो तुम्हारे लिए, मरूंगा तो तुम्हारे लिए"। राधिका ने तमाचा मारते हुए कहां

"मुझसे कहा था, मैं गंगा की तरफ पवित्र हूं"। वंशिका ने भी धर्मेंद्र को चांटा मारते हुए कहां

"मुझसे कहा, वंशिका मेरी बहन है, गर्लफ्रेंड को बहन बोलते शर्म नहीं आई"। राधिका ने ताना और चांटा मारते हुए कहा

"अच्छा तो मैं तुम्हारी बहन हूं"। वंशिका ने एक और तमाचा दिया

"अरे बस रुक जाओ, मुझे मत मारो, प्लीज मुझे मत मारो, मुझे, तुम दोनों से प्यार हो गया था इसीलिए तुम्हारा दिल ना टूट जाए इसलिए मैंने सब कुछ छुपाया"। धर्मेंद्र ने कहा

"धोखेबाज, मक्कार, तुम्हारी गलती माफ करने लायक नहीं है"। राधिका ने तमाचा मारते हुए कहा

"क**** बेशर्म अच्छा हुआ जो तेरी हकीकत पता चल गई, वरना मेरी जिंदगी खराब हो जाती"। वंशिका ने भी मारते हुए कहा

फिर दोनों लड़कियां मिलकर धर्मेंद्र की बहुत अच्छे से धुलाई करती है और धर्मेंद्र को अधमरा छोड़ कर चली जाती है।

फिर धर्मेंद्र लड़खड़ाता हुआ खड़ा होता है और कहता है।

"हे भगवान"! "मैं आज बर्बाद हो गया, दो के चक्कर में पड़ा था, एक भी नहीं मिली, पापा का एक लाख रुपैया भी गया, अब घर जाऊंगा तो पापा भी बिना साबुन से धोएंगे"।

समाप्त

   2
2 Comments

Babita patel

03-Jul-2024 08:38 AM

👍👍

Reply

Varsha_Upadhyay

12-Jun-2024 04:41 PM

Nice one

Reply